गिरिडीह जिला के दो दिवसीय दौरे में झारखंड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य रुचि कुजूर, आभा वीरेंद्र अकिंचन ने गांडेय प्रखंड के ग्राम मोहनडीह दो आंगनबाड़ी का निरीक्षण किया सदस्य रुचि कुजूर और आभा वीरेंद्र ने आंगनबाड़ी केंद्र के निरीक्षण में बच्चों को मिल रही सुविधाओं का समीक्षा किया बच्चों की उपस्थिति बच्चों को मिल रहे भोजन,यूनिफॉर्म और अन्य सुविधाओं का जायजा लिया, सदस्यों ने बनी हुई भोजन का भी स्वाद और गुणवत्ता को परीक्षण किया।
मोहनडीह के दोनों आंगनबाड़ी केंद्र में पीने का पानी और बिजली की समस्या देखी गई इस विषय पर स्थानीय बी. डी. ओ. निषत अंजुम से बात कर जल्द से जल्द समस्या दूर करने के बाल आयोग के सदस्यों ने पहल किया।
बी डी ओ ने भी आश्वासन दिया कि पानी और बिजली की समस्या तुरंत दूर किया जाएगा। इस अवसर पर जिला बाल संरक्षण अधिकारी जीतू कुमार महिला पर्यवेक्षिका किरण कुमारी आंगनबाड़ी की सहायिका,सेविका और ग्रामीण भी उपस्थित थे।