Site icon GIRIDIH UPDATES

ईद और हिन्दू नववर्ष को लेकर गिरिडीह पुलिस अलर्ट, निकाला फ्लैग मार्च

Share This News

 

गिरिडीह जिला प्रशासन हाई अलर्ट पर है। एक ओर जहां रविवार को चैत्र शुक्ल पक्ष के साथ हिन्दू नववर्ष की शुरुवात होगा। वहीं दूसरी ओर सोमवार को धूमधाम के साथ ईद मनाया जाएगा। लिहाजा, रविवार को शहर मे सरस्वती शिशु विद्या मंदिर स्कूल द्वारा भव्य सोभा यात्रा निकाला जाना है। इस दौरान देवी देवताओं की झांकी तो शोभा यात्रा मे शामिल होंगी। वहीं बच्चे भी इसमें शामिल होंगे। जिसे लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है।

लिहाजा, शनिवार को एसपी डॉक्टर विमल कुमार और सदर एसडीएम के नेतृत्व मे शहर और ग्रामीण इलाकों मे फ्लेग मार्च निकाला गया। जिसमें बीडीओ गणेश रजक, एएसपी सुरजीत कुमार के साथ सदर एसडीपीओ जितवाहन, डीएसपी नीरज सिंह, कौशर अली, प्रोबशनल डीएसपी नीलम कुजूर के साथ कैलाश महतो, नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद, मुफ्फसिल थाना प्रभारी श्याम महतो और इंस्पेक्टर मंटू कुमार समेत कई अधिकारी और पुलिस जवान शामिल हुए। फ्लैग मार्च मुफ्फसिल थाना से निकाली गई। इस दौरान ग्रामीण इलाको से होते हुए शहर मे प्रवेश किया। मार्च के दौरान अधिकारियो ने कई स्थानों पर लोगो से संवाद कायम किया। और हर पर्व को आपसी भाईचारे के साथ मनाने की अपील किया। मौक़े पर एसपी ने लोगों से अपील भी किया की, इस बार पूरा शहर कुछ ऐसा करें की गिरिडीह आपसी भाईचारे का मिशाल कायम हो।

Exit mobile version