Site icon GIRIDIH UPDATES

गिरिडीह में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कुटुंब प्रबोधन द्वारा सात दिवसीय दंड एवं तलवारबाजी का प्रशिक्षण शुरू

Share This News

 

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कुटुंब प्रबोधन की प्रांत टोली सदस्य पूनम बरनवाल की अध्यक्षता में सात दिवसीय दंड प्रशिक्षण एवं तलवारबाजी का प्रशिक्षण झंडा मैदान के सामने विवाह भवन में दिया जा रहा है। जिसमें करीब 42 बच्चियों एवं महिलाएं प्रशिक्षण ले रही हैं। यह प्रशिक्षण विगत वर्षों से दिया जा रहा है। प्रशिक्षण देने वाले शिक्षक पूनम बरनवाल एवं सोनू कुमार है।

प्रशिक्षण के दौरान सुरक्षा के भी पूरे इंतजाम किए गए इस दौरान पूनम बरनवाल ने बताया कि आत्मरक्षा के लिए लड़कियों को तलवारबाजी एवं दंड प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिससे वह किसी भी परिस्थिति में आत्मनिर्भर होकर मुकाबला कर सफलता हासिल कर सकती है। साथ ही उन्होंने सभी महिलाओं और बच्चियों से कल 30 मार्च रविवार को भारतीय संस्कृति के नव वर्ष के आगमन पर नया पुल के पास स्थित हनुमान मंदिर सुबह 5:30 बजे पीले वस्त्र पहनकर पहुंचने का आग्रह किया और साथ ही कहा कि साफ बर्तन में जल भरकर उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने का काम करेंगे।

इस दौरान बच्चीयों में भी खासा उत्साह देखने को मिला।

प्रशिक्षण के बाद सारी बच्चियां रामनवमी के दिन भारतीय परिधान में शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर अपना शौर्य प्रदर्शन करेंगी।

Exit mobile version