गिरिडीह

असमाजिक तत्वों ने युवक पर किया चाकू व उस्तुरा से हमला, घायल युवक का सदर अस्पताल में चल रहा इलाज, जांच में जुटी पुलिस

Share This News

 

गिरिडीह जिले के नगर थाना क्षेत्र के भंडारीडीह में आज असामाजिक तत्वों ने बिना वजह एक युवक को चाकू और अस्तुरा से प्रहार कर बुरी तरह से घायल कर दिया है। घायल युवक की पहचान भंडारीडीह निवासी 21 वर्षीय हैदर अंसारी उर्फ मोनू के रूप में की गई है। बताया गया कि हैदर अंसारी मस्जिद से नमाज पढ़कर निकल रहे थे।

इसी दौरान कुछ लोग बाईक पर सवार होकर अचानक आ धमके और गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगा। इस मारपीट की घटना में हैदर अली को कई जगह गंभीर चोट लगी है। इस दौरान उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई। जब आस पड़ोस के लोग मौके पर जुटने लगे तो सभी हमलावर वहां से भाग निकले। जिसके बाद घायल युवक को पड़ोस के लोगों द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां पर प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। वहीं पीड़ित परिजनों ने थाना में आवेदन देखकर न्याय की गुहार लगाई है। इस दौरान पुलिस भी मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।