Site icon GIRIDIH UPDATES

24-25 फरवरी को बैंक ऑफ़ इण्डिया के कर्मी रहेंगे दो दिनों तक हड़ताल में, बैंक के बाहर कर्मियों ने किया प्रदर्शन

Share This News

फेडरेशन ऑफ़ बैंक ऑफ़ इण्डिया इम्प्लाइज यूनियन के बैनर तले आज शहरी क्षेत्र के कोर्ट रोड स्थित बैंक ऑफ़ इण्डिया के मुख्य कार्यालय के बाहर बैंक के कर्मियों ने विरोध – प्रदर्शन किया। यह विरोध – प्रदर्शन आगामी 24 और 25 फरवरी को बैंक ऑफ़ इण्डिया के कर्मियों के द्वारा आहूत दो दिवसीय हड़ताल के सफल आयोजन को लेकर आयोजित किया गया।

इस बाबत बताया गया की फेडरेशन द्वारा लम्बे समय से अपनी मांगों को लेकर अवगत कराया गया है, जिसमें प्रमुख रूप से ग्राहक सेवा केंद्र में सुधार हेतु सभी संवर्गों में समुचित बहाली BOI प्रबंधक के द्वारा लगातार द्वीपक्षिय समझोतों का उल्लंघन आदि मुख्य मांगे शामिल है।

लेकिन प्रबंधक के द्वारा कोई ठोस पहल नहीं किये जाने पर फेडरेशन के आंदोलन को राह पकड़ने के लिए बाहर होना पड़ेगा। इसी कड़ी में आज विरोध – प्रदर्शन किया गया और 24-25 फ़रवरी को होने वाले दो दिवसीय हड़ताल को सफल बनाने का आह्वन किया गया। मौक़े पर सुरेन्द्र कुमार दास, शहबाज आलम, दीपक कुमार, गौरव भारद्वाज, आकांक्षा, चांदनी, शैलेन्द्र, आशीष, धुर्व, अविनाश, शिव शंकर, शिवलाल, रिशु ज़िन्दगी मिताली, दीपिका समेत कई लोग मौजूद थे।

Exit mobile version