Site icon GIRIDIH UPDATES

गिरिडीह में मोबाइल झपट्टा मार कर फरार होने वाले एक युवक को नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा

Share This News

गिरिडीह। मोबाइल झपट्टा मार कर फरार होने वाले एक युवक को नगर थाना पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। युवक की गिरफ्तारी शुक्रवार की देर रात बस स्टैंड के समीप से हुई है। गिरफ्तार युवक नगर थाना क्षेत्र के धरियाडीह का रहने वाला मोहम्मद सरताज है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद ने बताया कि शुक्रवार की रात करीब 11.30 बजे पचम्बा निवासी सुमित मिंज नाम का युवक बस स्टैंड की तरफ से मोबाइल फोन पर बात करते हुए जा रहा था। इसी दौरान बस स्टैंड रोड में बेवकूफ होटल के पास पहुंचते ही मोबाइल झपट्टा मारने वाले गिरोह के सदस्य बाइक से वहां पहुंचे और सुमित का मोबाइल छीन कर भागने लगे।

घटना के फौरन बाद ही पुलिस गश्त टीम मौके पर पहुंची और बाइक सवार युवकों को खदेड़ना शुरू किया। खदेड़ कर पुलिस टीम ने एक युवक मोहम्मद सरताज को बाइक समेत पकड़ लिया, जबकि एक दूसरा युवक पुलिस को चकमा दे कर फरार होने में कामयाब हो गया। पकड़े गए युवक के पास से पुलिस छीना गया मोबाइल बरामद किया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि गिरोह के दूसरे सदस्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

Exit mobile version