Site icon GIRIDIH UPDATES

दो पक्षो में चल रहे जमीन विवाद के मामले में पहुँची पुलिस, दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ थाने में दिया आवेदन

Share This News

गिरिडीह नगर थाना क्षेत्र के बक्सीडीह रोड में दो पक्षों में चल रहे ज़मीन विवाद मामले को लेकर आज सोमवार को पुलिस पहुंची और दोनों को जांच पड़ताल को लेकर थाना बुलाया गया। इस बाबत पहले पक्ष से राकेश चौधरी ने बताया कि रामदेव सिंह का खाता नंबर 64 प्लॉट नंबर 888 कल 4.75 डेसिमल रकवा जमीन है जो उनके और परिवार जनों के सहमति से एग्रीमेंट कुल 78 लाख रुपए में तय किया था।

रजिस्ट्री ऑफिस गिरिडीह से खरीदी हासिल है। बताया कि 49 लाख 18600 रुपए में हम रामदेव सिंह से ज़मीन खरीदे थे। इसके बाद बाकी पैसा लेने और जमीन रजिस्ट्री करने से इनकार कर दिया। इसके बाद कोर्ट में जमीन मामले को लेकर मामला भी दर्ज करवाया। इसके बाद रामदेव सिंह के ऊपर धारा 417 एवं 504 लगाया गया है और वह फरार है। उसके बाद से जमीन की देखरेख मेरे द्वारा किया जा रहा है। बताया कि वर्ष 2024 में इसी जमीन को न्यू बरगंडा निवासी आशीष कुमार केडिया के नाम पर रामदेव सिंह वगैरह के द्वारा फर्जी तरीके से रजिस्ट्री कर दिया जाता है जो पूरी तरह से अवैध और अमान्य है।

कहा कि आशीष केडिया और मुकेश कुमार के द्वारा गलत तरीके से पहले से एग्रीमेंट किया हुआ जमीन को गलत तरीके से खरीदने का काम किया है और जमीन पर काम किया जा रहा है। इधर दूसरे पक्ष के आशीष केडिया ने बताया कि जमीन एग्रीमेंट को लेकर सारा पेपर मेरे पास उपलब्ध है रामदेव सिंह और उसके परिवार वालों ने हमें रजिस्ट्री किया है। बताया कि गलत तरीके से राकेश चौधरी और अन्य के द्वारा काम को बलपूर्वक जमीन को कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है। साथ ही कहा कि जमीन पर काम रुकवाने का यदि कोर्ट ने नोटिस जारी किया है तो वह नोटिस दिखाया जाए जिसके बाद मैं स्वतः काम रोक दूँगा। इस मामले को लेकर दोनों पक्ष से थाना में आवेदन दिया गया है पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

Exit mobile version