गिरिडीह

फोर लेन सड़क निर्माण कार्य जल्द पूरा करने की मांग, उड़ती धुल और गड्ढ़ो से हो रही है लोगों को काफी परेशानी

Share This News

गिरिडीह में लगभग 36 करोड़ की लागत से बन रही 5.7 किमी फोर लेन सड़क का निर्माण कार्य बहुत धीमी गति से चल रहा है। सड़क निर्माण कंपनी द्वारा नियमों की अनदेखी की जा रही है, जिससे शहर के लोगों को बहुत परेशानी हो रही है।

अब तक केवल 30 प्रतिशत सड़क का निर्माण हो पाया है, और इसके कारण लोगों को धूल के गुबार से परेशानी हो रही है। सड़क पर जगह-जगह मिट्टी और निर्माण सामग्री की ढेर लगी हुई है, जिससे राहगीरों को बहुत परेशानी हो रही है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क निर्माण के दौरान काफी धूल भी उड़ने लगा है, जिससे पैदल चलने वाले लोगों को बहुत परेशानी हो रही है। सड़क के किनारे पचंबा और बोड़ो के बीच में किए गए गड्ढे रात के अंधेरे में लोगों को नजर नहीं आ रहे हैं।

लोगों ने जनप्रतिनिधि और विभाग के अधिकारी से निर्माण कार्य जल्द पूर्ण करवाने की मांग की है, ताकि लोगों को सहूलियत हो। सड़क के बन जाने से घंटों लगने वाले जाम से लोगों को राहत मिलेगी और लोगों को सहुलित के साथ समय की भी बचत होगी।