Site icon GIRIDIH UPDATES

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पूरे उत्साह के साथ निकाली गई प्रभात फेरी, नेताजी चौक स्थित उनके प्रतिमा पर किया गया माल्यार्पण

Share This News

आज पूरे देश भर में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती धूमधाम के साथ मनाई जा रही है। गिरिडीह में भी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पुरे उत्साह के साथ मनाई जा रही है। इसी कड़ी में आज सुबह शहरी क्षेत्र में स्थिति विभिन्न स्कूलों व सामाजिक संगठनों के द्वारा प्रभात फेरी निकाली गयी, जो शहरी क्षेत्र के विभिन्न मार्गो का भ्रमण करते हुए नेताजी चौक पहुंची।

इस दौरान स्कूली बच्चों और सामाजिक संगठनों के लोगों ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर मल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। इस दौरान स्कूली बच्चों और लोगों ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के बताए गए मार्गो पर चलने का संकल्प लिया और उनके द्वारा देश की आजादी के लिए दिए गए योगदान के बारे में बताया। इस दौरान नेताजी सुभाष चंद्र बोस अमर रहे, तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा के नारे लगते रहे।

मौके पर पंकज कुमार ताह, नंतु दा, विश्वनाथ पाल, विश्वजीत घोष, देबू दा, वोधनाथ पाल, राजू दास, बाबू घोष, देब्रतो चटर्जी समेत कई स्कूली बच्चे मौजूद रहे।

Exit mobile version