गिरिडीह

सड़क दुर्घटना में हुई युवक की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

Share This News

गिरिडीह मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बदडीहा में एक कार और बाइक के आमने सामने की टक्कर में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टर उसे मृत घोषित कर दिया गया। घटना के बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए उसके परिजन ने बताया कि मृतक पीरटांड़ थाना क्षेत्र के परसबनी निवासी हीरालाल सोरेन का 22 वर्षीय पुत्र संदीप सोरेन है। वह पल्सर बाइक से अपने मामा घर से मां और पिता को लेकर अपने घर गया था, और फिर वह वापस अपने मामा के घर पचंबा थाना क्षेत्र के तिलैयाटांड़ जा रहा था, इसी बीच बदडीहा में उसकी मोटरसाइकिल की टक्कर विपरीत दिशा से आ रही कार के साथ हो गई, जिसमें हीरालाल सोरेन गंभीर रूप से घायल हो गया था। 

वहीं स्थानीय मुखिया ने बताया कि उन्हें पुलिस प्रशाशन द्वारा घटना की जानकारी मिली, जिसके बाद वे लोग सदर अस्पताल पहुंचे है। उन्होंने प्रशासन से मृतक के आश्रितों के लिए उचित मुआवजा देने की मांग की है।