गिरिडीह झारखण्ड

पूर्ण बहुमत के साथ झारखण्ड में बनेगी गठबंधन की सरकार- सुप्रीयो भट्टाचार्य

Share This News

गिरिडीह जिले में आज दूसरे चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार प्रसार थम चुका है। इसी दौरान आज झारखंड मुक्ति मोर्चा के महासचिव सह केंद्रीय प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने गिरिडीह जिले में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया।

इस दौरान राजधनवार सीट पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के भाकपा माले के प्रत्याशी राजकुमार यादव के समर्थन वाले अफवाह का खंडन किया और कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा अपने प्रत्याशी निजामुद्दीन अंसारी के पक्ष में पूरी तरह खड़ी है।

वहीं सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि धनवार विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी निरंजन राय ने ईडी और सीबीआई के डर से और पैसे के लालच में भाजपा को समर्थन दिया है।

जनता चुनाव में जवाब देगी। उन्होंने कहा की इस बार भी झारखंड मुक्ति मोर्चा को राज्य की जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है और निश्चित रुप से एक बार फिर झारखण्ड में इण्डिया गठबंधन की सरकार बनेगी।