गिरिडीह झारखण्ड राजनीति

निर्भय कुमार शाहाबादी ने गिरिडीह विधानसभा मध्य एवं पूर्वी मण्डल मे चलाया जनसम्पर्क अभियान

Share This News

भारतीय जनता पार्टी गिरिडीह विधानसभा प्रत्याशी निर्भय कुमार शाहाबादी ने गिरिडीह विधानसभा मध्य एवं पूर्वी मण्डल मे मंगलवार को सघन जनसम्पर्क अभियान चलाया। आज के कार्यक्रम के तहत छाताटांड़,बरहमोरिया मनुषा मंडप,टंडषा ,गपैय दलित टोला ,गपैय बजरंग बली मंदिर के बगल मे ,मंडाटाँड ,मोहली टोला, अकदोनी खुर्द ,राजनगर बनियाडीह के क्षेत्रों मे जनसम्पर्क अभियान के दौरान स्थानीय ग्रामीणों से मुलाकात कर आगामी 20 नवंबर को गिरिडीह विधानसभा मे होने वाले मतदान भारतीय जनता पार्टी के पक्ष मे मतदान करने का अपील किया । साथ ही उन्होंने evm मशीन के 2 नंबर कमल फूल छाप पर पर बटन दबाकर अपने लिए आशीर्वाद मांगा । 

इस दौरान उन्होंने कहा की 2019 मे इंडिया गठबंधन ने नारा दिया था की बादलों सरकार पाओ अधिकार । युवाओं से झूठे वादे कर सत्ता मे आई हेमंत सरकार ने पूरे पाँच साल युवाओं को ठगने काम किया । महिलाओं के प्रति हिंसा बढ़ी , आपराधिक घटनाओं मे वृद्धि हुई । ना परीक्षाएं समय पर ना ही नियुक्तियाँ । जो कुछ नियुक्तियाँ हुई वह भी कोर्ट मे चली गई । युवाओं को रोजगार तो मिला नहीं जबकि हेमंत सरकार ने बेरोजगारी भत्ता की बात कही थी वह भी पूरा नहीं किया । आज जब चुनाव आ गया तो झूठा विकास का ढिंढोरा पीट रही। जनता उनके खोखले वायदे और झूठी नियत को समझ चुकी और इस बार इंडिया गठबंधन की सरकार को उखाड़ फेंकने का मन बना लिया है । 

 

जनसम्पर्क कार्यक्रम के दौरान रविंदर्य मण्डल ,इनोद साव गंगाधर दस , खीरोधर दास , बबलू कुमार समेत कई लोग उपस्थित रहे । 

इससे पूर्व आज सुबह प्रधान चुनावी कार्यालय मे एक कार्यक्रम के तहत भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष दिनेश ,मुर्मू के नेतृत्व मे पीरटांड़ प्रखण्ड से दर्जनों युवा , महिला , पुरुषों ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा। मौके पर जिला उपाध्यक्ष सिकंदर हेमबरम ज, बबलू साव एवं अन्य लोग उपस्थित रहे ।