Site icon GIRIDIH UPDATES

उसरी नदी में डूबने से गिरिडीह कुरैशी मुहल्ला निवासी एक किशोर की हुई मौत

Share This News

नगर थाना क्षेत्र के कुरैशी मोहल्ला निवासी एक किशोर की मौत शनिवार को शास्त्री नगर स्थित उसरी नदी में डूबने से हो गई। मृतक की पहचान मोहम्मद साजो का 12 वर्षीय पुत्र अली ताला के रूप में की गई। घटना के बाद अली ताला को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया।

जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम कराए शव को घर ले गए। जानकारी के अनुसार अली ताला अपने दो दोस्तों के साथ ईद का नमाज अदा कर घूमने के लिए निकला हुआ था। घूमते घूमते तीनों शास्त्री नगर स्थित उसरी नदी पहुंचे। जहां तीनों नदी में नहाने लगा। इसी दरमियान तीनों साथी पानी में डूबने लगा। किसी तरह से दो साथी नदी से बाहर निकल गया।

वहीं अली ताला गहरे पानी में चले जाने के कारण पानी के अन्दर चला गया। डूबने से बचकर निकले दोनों साथियों ने जोर जोर से आवाज लगाई। जिसको सुनकर आसपास के लोग वहां जमा हो गए। इस दौरान कुछ लोगों ने नदी की गहराई में अली ताला को खोजने की काफी कोशिश की। कड़ी मशक्कत के बाद पानी के अन्दर गड्ढे में किशोर को दबा हुआ पाया। जिसे निकाल कर इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया।

लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना पाकर नगर थाना पुलिस भी भी मौके पर पहुंची हुई थी। बताया गया कि किशोर लगभग आधा घंटा तक पानी में डूबा हुआ रहा जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद परिवार वालों और परिजनों का ईद का त्यौहार मातम में बदल गया। इस घटना से परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है।

Exit mobile version