आज श्याम मंदिर के सभागार में गिरिडीह जिला मारवाड़ी सम्मेलन की वार्षिक आम सभा सत्र 2022-24 के लिए संपन्न हुई। इस बैठक की अध्यक्षता सम्मेलन के अध्यक्ष श्रवण केड़िया ने की। इस कार्यक्रम में सचिव दिनेश खेतान द्वारा वर्ष भर किए गए कार्यों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया एवं कोषाध्यक्ष सीए विकास खेतान द्वारा सालाना आय व्यय का ब्यौरा पेश किया गया।
आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से समाज सुधार ,सामाजिक विकास और समाज की राजनीतिक क्षेत्र में भागीदारी को लेकर विशेष रूप से चर्चा की गई। समाज में आज के परिवेश में जो कुरीतियां व्याप्त हो गई है उनको किस तरह से समाप्त किया जाए और समाज की भाषा और वेश को पुनर्स्थापित समाज के बंधुओं में कैसे किया जाए इस पर ग्रहण विचार और मंथन किया गया।
इस कार्यक्रम को मुख्य रूप से श्री श्रवण केडिया, दिनेश खेतान, सीए विकास खेतान,प्रदीप जैन, डॉ सज्जन डोकानिया, बांके बिहारी शर्मा, सतीश केडिया, सुनील खंडेलवाल ,राजेंद्र बगड़िया,नील रतन खेतान सहित कई लोगों ने अपने विचार रखे। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाज के सभी वर्गों के लोग उपस्थित थे।