Site icon GIRIDIH UPDATES

चलती ट्रेन के सामने कूद कर युवती ने दी जान, घरेलू विवाद में ऐसा कदम उठाने की आशंका

Share This News

गिरीडीह- मधुपुर रेलखंड पर भण्डारीडीह रेलवे फाटक के करीब 18 मई को एक युवती का क्षत विक्षत शव बरामद किया गया. युवती की पहचान मधवाडीह पंचायत के बलयडीह निवासी मो मुस्तफा की पुत्री सुबी प्रवीण के रूप में की गई है. युवती ने रेलवे ट्रैक पर आकर आत्महत्या किये जाने की आशंका जतायी जा रही है.

सूचना पर बेंगाबाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के भेज दिया. पुलिस परिजनों से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

बताया जाता है कि घर में हुए विवाद के कारण युवती ने ऐसा कदम उठाया है. हालांकि परिजन इस संबंध में कुछ भी बताने से परहेज कर रहें हैं. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि युवती ने मधुपुर से गिरीडीह जाने वाली ट्रेन के सामने आकर अपनी जान दी है.

Exit mobile version