गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा के निर्देश पर एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने गिरिडीह के गांडेय थाना क्षेत्र के सोनाजोरी गांव में साइबर अपराध कर रहे एक शातिर साइबर अपराधी मोहम्मद शफीक अंसारी को गिरफ्तार किया है। शफीक के पास से पुलिस ने 8 आईफोन समेत अलग-अलग कंपनियों के 14 मोबाइल फोन को जब्त किया है।
एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह ने प्रेसवार्ता कर बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गांडेय थाना इलाके के सोनाजोरी गांव में पहाड़ी के समीप कर कुछ साइबर अपराधी साइबर क्राइम कर रहे हैं।
इसी सूचना के बाद गांडेय थाना प्रभारी साकेत कुमार के नेतृत्व में सोनाजोरी पहाड़ी के समीप छापेमारी कर एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया।