गिरिडीह के पर्यटन स्थल वाटरफॉल में रविवार की शाम डूबने से धनबाद के एक युवक की मौत हो गई। युवक के साथ आए हुए उसके दोस्त मनीष कुमार ने बताया कि वह तीन लोग गिरिडीह के एफसीआई गोदाम में काम करते है और रविवार को घूमने के लिए वॉटरफॉल आए हुए थे इस दौरान उनके दो साथी ध्रुव कुमार और साहिल गहरे पानी में जाने से डूबने लगे इस दौरान एक युवक साहिल को लोगों की मदद से बचा लिया गया पर ध्रुव गहरे पानी मे चला गया। सभी युवक धनबाद के भूली के रहने वाले है और गिरिडीह के एफसीआई गोदाम में काम करते है। वहीं सूचना मिलने के बाद मुफस्सिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया और जांच में जुट गई है।
