Site icon GIRIDIH UPDATES

शहर में जाम की समस्या को दूर करने के लिए सड़क पर खुद उतरे ट्रैफिक डीएसपी

Share This News

गिरिडीह शहर में बढ़ते ट्रैफिक समस्या को देखते हुए और कल होने वाले वट सावित्री पूजा के मद्देनजर आज देर शाम डीएसपी टू कौशर अली और ट्रैफिक इंस्पेक्टर दुग्गन टोपनो के नेतृत्व में टावर चौक से लेकर पदम चौक तक रोड किनारे लगे ठेला खोमचा को सड़क से साइड किया गया और उन्हें शक्त हिदायत दी गई कि सड़क पर अतिक्रमण न करें। वहीं मनमाने तरीके से सड़क पर खड़े दो पहिए वाहन और गाड़ियों चालान काटा गया। साथ ही उन्होंने आम लोगों से अपील की है कि ट्रैफिक नियम का पालन करते हुए सड़को पर वाहन चलाए और खरीददारी करने के समय अपने वाहन को सड़क पर ना खड़ा करे।

वंही मनमाने ढंग से टोटो चलाने वाले चालकों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही।

Exit mobile version