गिरिडीह शहर में बढ़ते ट्रैफिक समस्या को देखते हुए और कल होने वाले वट सावित्री पूजा के मद्देनजर आज देर शाम डीएसपी टू कौशर अली और ट्रैफिक इंस्पेक्टर दुग्गन टोपनो के नेतृत्व में टावर चौक से लेकर पदम चौक तक रोड किनारे लगे ठेला खोमचा को सड़क से साइड किया गया और उन्हें शक्त हिदायत दी गई कि सड़क पर अतिक्रमण न करें। वहीं मनमाने तरीके से सड़क पर खड़े दो पहिए वाहन और गाड़ियों चालान काटा गया। साथ ही उन्होंने आम लोगों से अपील की है कि ट्रैफिक नियम का पालन करते हुए सड़को पर वाहन चलाए और खरीददारी करने के समय अपने वाहन को सड़क पर ना खड़ा करे।
वंही मनमाने ढंग से टोटो चलाने वाले चालकों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही।