गिरिडीह जिला सेपक टकरा संगठन की जिला स्तरीय बैठक आज रविवार को नया परिषद भवन में जिला अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य आने वाले 1 जून को गिरिडीह जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है जो गिरिडीह में अब तक का इस तरह का पहला आयोजन होगा। इसके सफल आयोजन के लिए रणनीति बनाई गई और इस नए खेल के माध्यम से खिलाड़ी जो इसमें रुचि रखते हैं या नए खेल के प्रति अपना रुझान रखते हैं वह इसमें भाग अधिक से अधिक में लें और नए खेल के माध्यम से खेल की दुनिया में अपना दबदबा कायम कर सकते हैं।
इस बैठक में मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू भी पहुँचे, मौजूद सदस्यों ने मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू का स्वागत बुके के साथ किया। इस दौरान प्रतियोगिता को लेकर मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने अपनी सहमति और सहयोग देने की बात कही।
बैठक में नूरूल होदा, राजेश सिन्हा, मुन्ना कुशवाहा, इमरान जुलकरनैन, दीपक कुमार, शादाब, हर्ष केशरी, अल्ताफ आलम, हिमांशु शेखर, मोहम्मद चांद सहित जिला कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे ।