Site icon GIRIDIH UPDATES

गिरिडीह शहर के बोड़ो में सुपर मेडिको का हुआ शुभारंभ

Share This News

गिरिडीह शहर के बोड़ो में सुपर मेडिको दवाखाना का शुभारंभ आज रविवार को किया गया। इस दौरान संचालक मो उमर की मां ने प्रतिष्ठान का उद्धाटन विधिवत रूप से फिता काटकर किया। 

इस दौरान प्रतिष्ठान के संचालक ने बताया कि सुपर मेडिको में हर प्रकार की दवाइयाँ उपलब्ध है और साथ ही सभी दवाईयों पर 10 प्रतिशत की छुट भी दी जाएगी। इनके यहाँ पर शिशु रोग विशेषज्ञ मशहूर डॉ समीक्षा संथालिया,चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ आशीष मोहन सिंहा,पेट एवं सुगर रोग विशेषज्ञ डॉ शोएब प्रत्येक दिन अपनी सेवा देंगे।

वहीं मौके पर उपस्थित लोगों ने संचालक को बधाई देते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। इस मौके पर संचालक उमर के साथ मो. अल्कमा, नौशाद अहमद चांद, वार्ड पार्षद अबदुल्लाह अंसारी, मो. तस्लिम समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

Exit mobile version