Site icon GIRIDIH UPDATES

10वीं में फेल हुआ बेटा, मिले सिर्फ 200 नंबर, दोस्तों ने उड़ाया मजाक, मम्मी-पापा ने दोस्त बनकर केक काटकर मनाया जश्न

Share This News

कर्नाटक बोर्ड 10वीं का रिजल्ट हाल ही में जारी किया गया था। इसी से जुड़ा एक मामला इन दिनों काफी चर्चा में है। दरअसल, कर्नाटक के बागलकोट जिले में एक ऐसी मिसाल सामने आई है, जो न केवल माता-पिता के सोचने का नजरिया बदल सकती है, बल्कि असफलता से जूझ रहे छात्रों को भी नई दिशा दे सकती है। अक्सर ऐसा देखा जाता है कि, एग्जाम में कम नंबर आने पर स्टूडेंट को घर से लेकर नाते-रिश्तेदारों, समाज और स्कूलवालों के ताने सुनने पड़ते हैं, यहां तक बातों का दबाव भी झेलना पड़ता है, जिसकी वजह से स्टूडेंट कई बार डिमोटिवेट हो जाते हैं और डिप्रेशन के भी शिकार हो जाते हैं।

वहीं हाल ही में कर्नाटक बोर्ड 10वीं के रिजल्ट में बागलकोट में बसवेश्वर इंग्लिश मीडियम स्कूल के छात्र अभिषेक चोलचागुड्डा को 600 में से केवल 200 नंबर मिले हैं। दसवीं की बोर्ड परीक्षा में फेल होने के चलते उनके दोस्तों ने और कॅालेज के स्टूडेंट ने उनका खूब मजाक उड़ाया, लेकिन बेटे के फेल होने के बावजूद माता-पिता उसके साथ खड़े रहे। आमतौर पर ऐसे परिणामों पर बच्चों को डांट-फटकार मिलती है, वहीं अभिषेक के माता-पिता ने एक अलग रास्ता चुना। उन्होंने अपने बेटे का मनोबल बढ़ाने के लिए केक काटा और परिवार ने मिलकर जश्न मनाते हुए उसका हौसला बढ़ाया।

अभिषेक के पिता ने कहा, ‘तुम परीक्षा में असफल हो सकते हो, लेकिन जीवन में नहीं। यह अंत नहीं है, बल्कि एक नई शुरुआत है।’ इस सकारात्मक दृष्टिकोण ने अभिषेक को गहराई से प्रभावित किया। अभिषेक ने इमोशनल होकर कहा, ‘भले ही मैं इस बार फेल हुआ, लेकिन मेरे परिवार ने मेरा साथ नहीं छोड़ा। मैं फिर से परीक्षा (10th board exams) दूंगा और जीवन में आगे बढ़ूंगा।’ अभिषेक की यह कहानी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और कई लोग इस पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दे रहे हैं। लोग अभिषेक के माता-पिता के इस कदम की सराहना कर रहे हैं। यह मामला आज के समय में बहुत बड़ी सीख है, जब माता-पिता बच्चों पर अत्यधिक दबाव डालते हैं। ऐसे में यह संदेश जाता है कि असफलता अंत नहीं, बल्कि एक नई शुरुआत होती है।

Exit mobile version