गिरिडीह धर्म

चैती छठ और रामनवमी को लेकर शास्त्री नगर में बैठक संपन्न, धूमधाम से पर्व को मनाने का लिया गया निर्णय

Share This News

 

चैती छठ पूजा और रामनवमी को लेकर शास्त्रीनगर स्थित हनुमान मंदिर में एक बैठक हुई। जिसमें चैती और कार्तिक दोनों छठ पूजा कमेटी का गठन किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से पंकज कुमार, अध्यक्ष व मृणाल सिन्हा सचिव चुने गए। वहीं कोषाध्यक्ष दिव्यांस सिन्हा व सत्या यादव को बनाया गया। 

कार्यकारिणी सदस्यों में करण देव, आशीष वर्मा, अरुण, मुकेश, नंदन कुमार, पाले खान, गोलू कुमार, छोटका, कृष्णकांत, मोनू, जयंत कुमार, सुमित कुमार, मीर कुमार, जीत कुमार, रिशु कुमार, सोनू यादव, शाहबाज, धीरज यादव, रुपेश मंडल, सुमन आदि को शामिल किया गया। बैठक में चैती छठ पूजा व रामनवमी धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया। शास्त्रीनगर छठ घाट की साफ सफाई करने व आकर्षक लाईटिंग से सजाने को लेकर चर्चा की गई। बैठक में संजय कुमार सिन्हा, रंजय बरदियार, रंजीत सिन्हा समेत कई लोग थे।