Site icon GIRIDIH UPDATES

गिरिडीह के बगोदर में भीषण सड़क हादसा, कंटेनर डिवाइडर से टकराया, आग लगने से चपेट में आया दूसरा वाहन

Share This News

गिरिडीह जिले के बगोदर के औरा में तेज रफ्तार आइसक्रीम लोड कंटेनर डिवाइडर से टकरा गया। अनियंत्रित होकर टकराने से उसमें गैस लीकेज हो गया। इससे आइसक्रीम लोड कंटेनर में आग लग गई। आग इतनी भयावह और तेजी फैला कि वहां पहले से खड़ा ब्रेकडाउन कंटेनर भी इसकी जद में आ गया।

कुछ लोगों ने इसकी जानकारी बगोदर पुलिस को दी। बगोदर पुलिस ने तत्काल अग्निशामक वाहन को बुलाते हुए आग पर काबू पाया। जब तक आग पर काबू पाया जाता तक तक आइसक्रीम लोड कंटेनर पूरी तरह जल चुका था। इसके साथ ही दूसरा कंटेनर भी जल गया। हांलाकि इस हादसे में दोनों कंटेनर के ड्राइवर और खलासी सुरक्षित हैं।

Exit mobile version