Site icon GIRIDIH UPDATES

बकाये वेतन की मांग को लेकर शराब दुकान कर्मियों ने समहरणालय परिसर के बाहर किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

Share This News

गिरिडीह जिले में शराब दुकानों में कार्यरत कर्मियों ने आज मंगलवार को छः माह से बकाया वेतन भुगतान को लेकर समहरणालय परिसर के बाहर प्रदर्शन किया और गिरिडीह डीसी के नाम डीसी ऑफिस में और गिरिडीह उत्पाद अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा है।

इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए कर्मियो कहा कि विगत छः माह से उनका वेतन का भुगतान JMD कंपनी द्वारा नही किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सभी कर्मी पूरी इमानदारी से शराब के बिक्री की राशि प्रतिदिन बैंक में SIS और Online Pos मशीन द्वारा जमा करते हैं। इसके बावजूद उन्हें छः माह से वेतन नहीं दिया गया है।

इससे उन्हें काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। और उनकी हालत बहुत ही दयनीय हो गया है। कर्मियों ने बताया कि पूर्व में जब भी वेतन की मांग की गई तो सिर्फ आश्वासन दिया जाता रहा है मगर वेतन नहीं मिला है। उन्होंने आगे कहा कि पिछली बार भी इस कंपनी के द्वारा 4 माह का मासिक वेतन नहीं दिया गया था जो की Front Line के नाम से कंपनी रजिस्टर थी यही कंपनी इस बार JMD के नाम से रजिस्टर है। इस दौरान प्रशांत सिंह, विनोद मंडल, प्रदीप कुमार, दिलीप पासवान, आलोक कुमार, अमित कुमार यादव, संदीप वर्मा, विनोद कुमार सिंह, रूपलाल कुमार वर्मा, समेत सैकड़ो कर्मी मौजूद रहे।

Exit mobile version