Site icon GIRIDIH UPDATES

जैक बोर्ड परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक मामले में गिरिडीह के वज्रगृह प्रभारी समेत 10 शिक्षकों को शोकाज

Share This News

जैक बोर्ड की वार्षिक माध्यमिक परीक्षा के विज्ञान का प्रश्न पत्र लीक होने के मामले में वज्रगृह प्रभारी व वहां प्रतिनियुक्त 10 शिक्षकों को शोकाज किया गया। जिला शिक्षा पदाधिकारी वसीम अहमद ने संबंधित शिक्षकों को 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण देने को कहा है। वज्रगृह में प्रतिनियुक्त शिक्षकों को हटा दिया गया है। उनके स्थान पर अन्य 10 शिक्षकों को प्रतिनियुक्त किया गया है।

डीईओ ने पत्र के अनुसार, वार्षिक माध्यमिक व इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 के लिए उनकी प्रतिनियुक्ति कोषागार में की गई थी। विज्ञान विषय का प्रश्न पत्र परीक्षा की निर्धारित तिथि के पूर्व ही वायरल हो गया। अनुसंधान के क्रम में पता चला है कि वज्रगृह में भंडारण के क्रम में गोपनीय पैकेटों से छेड़छाड़ कर प्रश्नपत्रों को लीक किया गया। उनकी उपस्थिति में किन परिस्थितियों में प्रश्नपत्र पैकेटों से बाहर निकाले गए, जांच हो रही है।

उत्क्रमित उच्च विद्यालय सुग्गासार के सहायक शिक्षक अनूप कुमार गुप्ता, मोतीलेदा के रमेश कुमार, उमेश प्रसाद चौधरी, पसनौर के सहायक शिक्षक गोविंद कुमार झा, छाताटांड़ के पवन कुमार, भोरंडीहा के रितेश कुमार, मध्य विद्यालय पतरोडीह के सहायक शिक्षक मनोज कुमार वर्मा, डांडीडीह पहाड़ीह के अभिमन्यु सिंह, उत्क्रमित मध्य विद्यालय के सहायक शिक्षक मुनचुन अंसारी और प्राथमिक विद्यालय अकदोनी खुर्द के सहायक शिक्षक मनोज कुमार यादव को शोकाज हुआ है।

वज्रगृह से प्रश्नपत्र लीक होने के मामले में सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठने लगे हैं। यहां पुलिस के चार जवान और एक पदाधिकारी प्रतिनियुक्त थे।

Exit mobile version