क्रिसमस के अवसर पर गिरिडीह के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल खंडोली और उसरी वॉटरफॉल में सैलानियों की भीड़ उमड़ पड़ी। पूरा पर्यटन स्थल पर्यटकों की भीड़ से पटा रहा। पर्यटन स्थलों में सुबह से ही पिकनिक मनाने वालों और सैर सपाटा करने वालों का आगमन शुरू हो गया। शाम तक पर्यटक अपने परिवार वालों के साथ पिकनिक का आनंद लेते रहें।
गिरिडीह के खंडोली में पर्यटकों ने पार्क और पहाड़ों में घूमने के साथ खंडोली जलाशय में बोटिंग का लुत्फ उठाया। क्रिसमस के अवसर पर अन्य दिनों की अपेक्षा पर्यटन स्थलों में पर्यटकों की काफी भीड़ देखने को मिली।
गिरिडीह के अलावे दूर दराज के सैलानी पहुंचे और प्रकृति की मनोरम वादियों का भरपूर लुत्फ उठाया। सैलानियों को सुरक्षित माहौल देने के लिए पर्यटन स्थलों में सुरक्षा के पुख़्ता इंतेजाम किये गए हैं। गिरिडीह पुलिस द्वारा पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है।