Site icon GIRIDIH UPDATES

शार्ट सर्किट से लगी भीषण आग में तीन से चार लाख का नुकसान, कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर पाया काबू

Share This News

गिरिडीह नगर थाना क्षेत्र के चिरैयाघाट रोड में स्थित दीपांशु कलेक्शन नामक दुकान में सोमवार की शाम को शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। अगलगी कि इस घटना में करीब 3 से 4 लाख की संपत्ति का नुकसान हो गया है।

घटना के बाबत भुक्तभोगी प्रदीप लोहानी ने बताया कि शहरी क्षेत्र के चिरैयाघाट रोड में उनकी दीपांशु कलेक्शन नामक दुकान है, जो करीब एक साल से बंद है। शाम के वक्त बिजली गुल थी और इनवर्टर ऑन था। इसी बीच ज़ब वे शाम के वक्त जब वह अपने काम पर चले गए तो दुकान में अचानक शार्ट सर्किट से आग लग गई। घटना की जानकारी उन्हें आस-पास के लोगों ने मोबाइल फोन पर दी।

इसके बाद उन्होंने घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड की टीम को दी और फिर फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद नगर थाना पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। भुक्तभोगी प्रदीप लोहानी के अनुसार दुकान और मकान दोनों एक ही साथ संचालित था जिसमे आग लगने के बाद करीब 3 से 4 लख रुपए के समान और संपत्ति जलकर पूरी तरह से राख हो गई।

अगलगी कि इस घटना के बाद आस-पास के इलाके में अफरा – तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। हालांकि फायर ब्रिगेड की टीम ने समय रहते हैं आग पर काबू पा लिया जिससे किसी की जान माल की नुकसान नहीं हो सकी और एक बड़ा हादसा टल गया।

Exit mobile version