Site icon GIRIDIH UPDATES

गिरिडीह में टोटो से हो रही थी प्रतिबंधित मांस की तस्करी, स्थानीय लोगों ने पकड़ा, एक युवक गिरफ्तार

Share This News

गिरिडीह शहर के बाभनटोली मोड़ के समीप एक टोटो में प्रतिबंधित मांस मिलने की खबर सामने आई है। जैसे ही मामले की जानकारी पुलिस को मिली नगर और मुफ्फसिल थाना की पुलिस की टीम ने मौके पर प्रतिबंधित मांस लदे टोटो और उस पर सवार एक युवक को पकड़ कर थाना ले आयी है। घटना के बाद लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है।

वही पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में कर लिया है। घटना के बाबत बताया गया की आज सुबह एक युवक टोटो से प्रतिबंधित मांस लेकर काफी तेजी गति से बरवाडीह की और जा रहा था, इसी दौरान टोटो चालक ने एक स्कूल जा रहे बच्चे को ठोकर मार दिया।

इसके बाद स्थानीय युवकों ने खदेड़ कर टोटो चालक को पकड़ा और टोटो की तलाशी ली तो उसमे भारी मात्रा में प्रतिबंधित मांस बरामद किया गया। इसके बाद लोगों ने उक्त युवक की जमकर धुनाई करनी शुरू कर दी और देखते ही देखते लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।

इधर घटना की सूचना मिलने के बाद नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद व मुफ्फसिल थाना पुलिस मौक़े पर पहुंची और टोटो चालक को अपने कब्जे में लेकर टोटो को जब्त कर थाना ले आई है। घटना के बाद काफी संख्या में लोगों की भीड़ घटनास्थल पर उमड़ पड़ी। इधर पुलिस ने सभी को समझा बुझा कर माहौल को नियंत्रित कर लिया है।

Exit mobile version