Site icon GIRIDIH UPDATES

सड़क दुर्घटना में घायल युवक गणेश यादव की इलाज के दौरान हुई मौत, परिजनों का रो – रो कर बुरा हाल

Share This News

गिरिडीह शहरी क्षेत्र के पदम चौक के पास बीते 17 अगस्त की रात एक तेज रफ्तार ट्रक और बाईक के बीच हुई टक्कर में गंभीर रुप से घायल युवक गणेश यादव की इलाज के दौरान मौत हो गयी है.

गणेश की मौत की खबर मिलने के बाद परिजनों का रो – रो कर बुरा हाल है. बता दें की 17 अगस्त की रात को राजेंद्र नगर निवासी गणेश कुमार और बीबीसी रोड निवासी मो.सरफराज एक बाईक पर सवार होकर वापस अपने घर लौट रहा था.

इसी दौरान शहर के पदम् चौक के पास इनकी बाईक एक ट्रक से टकरा गयी थी जिसके बाद सरफराज की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी थी, जबकि गणेश की स्थिति नाजुक बनी थी. इसी के बाद गणेश को बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया गया था जिसके बाद आज गणेश की भी मौत हो गयी है.

Exit mobile version