Site icon GIRIDIH UPDATES

117 वे स्थापन दिवस के उपलक्ष में पंजाब एंड सिंध बैंक ने किया अपनी 1635 वी शाखा का शुभारंभ

Share This News

लोगो को बेहतर बैंकिंग सुविधाओं लाभ देने के लिए भारत की अग्रणी सरकारी बैंक , पंजाब एंड सिंध बैंक ने आज दिनांक 21 जून को अपनी 1635 वी शाखा की शुरुआत की। इस नई शाखा का उदघाटन श्री दीपक कुमार दुबे, उप विकास आयुक्त गिरिडीह के कर कमलो द्वारा किया गया.

इस बैंक के माध्यम से समाज के लोगो को नए बैंकिंग सुविधाओं का लाभ मिल पायेगा जिसमे सस्ते ब्याज दर पर लोन की सुविधाएं तथा विभिन्न तरह की आकर्षक चालू खाते और बचत खातों की सुविधाएं उपलब्ध है। इस शुभ अवसर पर बैंक के उप महाप्रबंधक श्री समिंदर सिंह द्वारा ने बैंक के विभिन्न उत्पादों और बैंक के PSB UNIC मोबाइल एप्लीकेशन की जानकारी साझा की साथ में लोगो को बताया की PSB UNIC से बैंकिंग सुविधाएं कितनी आसान हो चुकी है.

117 वे स्थापना दिवस के उपलक्ष में बैंक द्वारा दिव्यांग जानो में २ व्हील चेयर का वितरण किया गया और साथ ही पास के साई मंदिर में वाटर कूलर भी उपलब्ध करवाया गया।

Exit mobile version