गिरिडीह झारखण्ड धर्म राजनीति

कल्पना सोरेन पहुंची मधुबन, मुरारी बापू से लिया आशीर्वाद

Share This News

गिरिडीह। प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मधुबन के मकर संक्रांति मेला मैदान में आयोजित मुरारी बापू की रामकथा को सुनने गांडेय की नवनिर्वाचित विधायक कल्पना सोरेन रविवार को मधुबन पहुंची। 9 दिवसीय रामकथा के अंतिम दिन कल्पना सोरेन ने यहां पहुंच कर मुरारी बापू से आशीर्वाद लिया।

इस दौरान उनके साथ सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू भी साथ रहे। मधुबन पहुंचने के बाद पूर्व सीएम हेमन्त सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने मुरारी बापू से मुलाकात की और उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया। बताते चलें कि मधुबन में बीते 9 दिनों से विश्वप्रसिद्ध मोरार जी बापू के द्वारा रामकथा किया जा रहा था।

रामकथा को सुनने दूर दराज एवं आस पास के इलाकों से काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे थे। आयोजक समिति द्वारा रामकथा सुनने पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए मुफ्त भोजन और प्रसाद की व्यवस्था भी की गई थी।