गिरिडीह। जिला की तिसरी थाना पुलिस ने शराब लोड एक कार को पकड़ा है। कार में अवैध रूप से अंग्रेजी शराब बिहार ले जाया जा रहा था। इसी दौरान जिला के एसपी दीपक कुमार शर्मा को गुप्त सूचना मिली और पूरी कारवाई को एसपी के निर्देश पर अंजाम दिया गया।
कार में कुल 306 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है। जिनमें B 7 375 ml की 220 बोतलें और 180 ml की 86 बोतलें शामिल हैं। इस संबंध में बताया गया कि हुंडई वरना कार संख्या JH 10 Q 5055 में मंडरो से अंग्रेजी शराब लोड कर बिहार ले जाने की सूचना एसपी को मिली थी।
इसी सूचना के बाद खोरिमाहुआ एसडीपीओ को कारवाई के लिए निर्देशित किया गया। एसडीपीओ के निर्देश पर तिसरी थाना पुलिस अलर्ट हुई और वाहन जांच अभियान चलाया गया। इसी दौरान तिसरी के खिजुरी के समीप पुलिस को देख कार चालक वाहन को लेकर भागने लगा।
मगर आगे पुलिस चेकनाका के पास पुलिस की घेराबंदी देख वाहन चालक एवं उसपर सवार दो अन्य लोग कार खड़ी कर मौके पर से फरार हो गए। पुलिस टीम द्वारा कार की तलाशी लेने पर उसमें भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। इस मामले तिसरी थाना में कांड संख्या 38/24 के तहत केस दर्ज किया गया है।