गिरिडीह झारखण्ड

चार्ज में लगाकर गेम खेल रही थी 9 साल की बच्ची, अचानक मोबाइल फटा, बच्ची हुई घायल

Share This News

बच्चे मोबाइल के आदी बनते जा रहे हैं। प्राय: घरों में बच्चे की इस आदत से अभिभावक परेशान हैं। यह आदत बेहद खतरनाक भी है। शनिवार को धनबाद के कलियासोल में हुई घटना इसका प्रमाण है।

वहां 9 साल की बच्ची मोबाइल फोन के फटने से घायल हो गई। बच्ची फोन को चार्ज में लगाकर गेम खेल रही थी। घटना में बच्ची के दोनों हाथ, पेट आैर छाती में जख्म हो गए। मोबाइल फटने पर जोरदार धमाका हुआ तो घरवाले दौड़े।

आनन-फानन में बच्ची को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से एसएनएमएमसीएच रेफर कर दिया गया। एसएनएमएमसीएच में प्रारंभिक उपचार के बाद परिजन बच्ची को बेहतर इलाज के लिए निजी अस्पताल ले गए।