गिरिडीह झारखण्ड

गिरिडीह साइबर सेल की कारवाई, फर्जी लिंक भेज ठगी करने वाले चार साइबर ठग गिरफ्तार

Share This News

गिरिडीह। प्रतिबिंब पोर्टल से मिली जानकारी के आधार पर गिरिडीह साइबर सेल की टीम ने साइबर ठगी करने वाले चार शातिरों को गिरफ्तार किया है। चारों की गिरफ्तारी जिला के मुफ्फसिल थाना और अहलियापुर थाना क्षेत्र से हुई है। गिरफ्तार साइबर ठगों में दो देवघर जिला के रहने वाले हैं जबकि दो गिरिडीह के हैं।

यह पूरी कारवाई जिला के एसपी दीपक कुमार शर्मा के निर्देश पर साइबर डीएसपी आबिद खान के नेतृत्व में गठित टीम ने की है। छापेमारी के दौरान पुलिस टीम ने चारों के पास से 19 मोबाइल, 18 सिमकार्ड, एक एटीएम और एक बाइक जब्त किया है। गिरफ्तार अपराधियों में जिला के बेंगाबाद का रहने वाला मुकेश कुमार मंडल, अहलियापुर थाना क्षेत्र के चमलिटी का रहने वाला विकास कुमार मंडल देवघर जिला के सारठ थाना अंतर्गत बाराटांड़ निवासी विष्णु कोल्ह और बुढ़ाई थाना क्षेत्र के दारवे का रहने वाला बिरेंद्र मंडल शामिल है।

चारों के विरुद्ध साइबर थाना में केस दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया। बताया गया कि पकड़े गए अपराधी फर्जी बैंक अधिकारी बन लोगों को फर्जी लिंक भेज कर ठगी करते हैं। साथ ही पोषण ट्रेकर एप के माध्यम से गर्भवती महिलाओं को मातृत्व योजना का लाभ दिलाने के नाम पर झांसे में लेकर ठगी करते हैं। पुलिस टीम ने बताया कि बीते छह माह में साइबर सेल की टीम ने जिला के अलग अलग थाना क्षेत्रों से 230 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा है।