Site icon GIRIDIH UPDATES

रांची एयरपोर्ट से गोवा समेत अन्य कई जगहों के लिए शुरू हो सकती है सीधी विमान सेवा

Share This News

 

बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से आनेवाले दिनों में देश के कई राज्यों के लिए विमान सेवा शुरू होने की संभावना है. इसको लेकर एयरपोर्ट प्रबंधन ने पहल की है. एयरपोर्ट निदेशक केएल अग्रवाल ने बताया कि रांची एयरपोर्ट झारखंड का सबसे महत्वपूर्ण एयरपोर्ट है, जो आनेवाले दिनों में राज्य के कई शहरों से जुड़नेवाला है. देश के अन्य एयरपोर्ट से आवागमन हो, इसके लिए उन्होंने एयरलाइंस कंपनियों को पत्र लिखा है.

उन्होंने रांची से गोवा, तिरुपति, त्रिवेंदरम, जम्मू, अमृतसर, उदयपुर व सूरत के लिए विमान सेवा शुरू करने की बात कही है. श्री अग्रवाल ने कहा कि रांची से व्यवसाय के लिए काफी लोग सूरत, उदयपुर आदि जगहों पर जाते हैं. ऐसे में लोगों को सीधी विमान सेवा मिलने से समय की बचत होगी और एयरलाइंस कंपनियों को भी लाभ होगा. अग्रवाल ने कहा कि झारखंड में कई पर्यटन और ऐतिहासिक स्थल हैं. रांची से देवघर के लिए जल्द फ्लाइट शुरू होनी है.

Exit mobile version