Site icon GIRIDIH UPDATES

14 व 15 मार्च को देवघर में बागेश्वरधाम सरकार धीरेंद्रनाथ शास्त्री का लगेगा दिव्य दरबार

Share This News

देवों की नगरी देवघर के कण कण में अध्यात्म है. माना जाता है कि साक्षात भगवान भोलेनाथ यहां पर विराजते हैं. नेता, अभिनेता, समाजसेवी, कथावाचक सभी भगवान शिव की नगरी में आना चाहते हैं.

वहीं बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर बागेश्वर बाबा का दौरा पहली बार देवघर होने वाला है. दरअसल, मिली जानकारी के अनुसार मार्च महीने के 14 और 15 तारीख को आचार्य धीरेंद्र शास्त्री देवघर पहुंच कर हनुमान कथा कहने वाले हैं और लोगों की अर्जी भी सुनेंगे.

देवघर में दो दिवसीय कथा का आयोजन किया जाएगा और दिव्या दरबार भी लगने वाला है.
कथा के आयोजक गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे हैं.

बताया गया कि कथावाचक आचार्य धीरेंद्र शास्त्री रहने वाले हैं. वह 14 तारीख देवघर पहुंचेंगे. सबसे पहले देवघर पहुंचकर बाबा बैद्यनाथ की पूजा अर्चना करेंगे.

उसके बाद 14 मार्च और 15 मार्च को देवघर कॉलेज के मैदान में देवघर के लोगों को हनुमान कथा सुनाने वाले हैं.

Exit mobile version