गिरिडीह झारखण्ड

रांची-गिरिडीह-मधुपुर इंटरसिटी का आसनसोल तक हुआ विस्तार, समय में भी हुआ बदलाव

Share This News

रांची-न्यू गिरिडीह-मधुपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस अब आसनसोल तक चलेगी. साथ ही ट्रेन के समय सारिणी में बदलाव भी होगा.

रांची-न्यू गिरिडीह-मधुपुर इंटरसिटी का विस्तार करते हुए इसे आसनसोल तक किया गया है. बताया गया कि सप्ताह में पांच दिन यह ट्रेन आसनसोल से हटिया स्टेशन तक चलेगी. सप्ताह में शनिवार, रविवार, सोमवार, बुधवार और गुरुवार को यह ट्रेन चलेगी.

इस संबंध में मिनिस्ट्री ऑफ रेलवे की तरफ से अधिसूचना जारी की गई है. हालांकि ट्रेन के विस्तार और समय सारिणी में बदलाव की तिथि अभी नहीं बताया गया है.

रेलवे बोर्ड के संयुक्त निदेशक विवेक कुमार सिन्हा द्वारा जारी पत्र में बताया गया है कि आसनसोल से ट्रेन सुबह 4 बजकर 10 मिनट पर खुलेगी और दोपहर 2 बजे हटिया स्टेशन पर पहुंचेगी. हटिया स्टेशन से दोपहर 3 बजे ट्रेन खुलेगी और रात 11.40 बजे आसनसोल स्टेशन पहुंचेगी.

बता दें कि अभी गिरिडीह न्यू स्टेशन होकर रांची तक के लिए इंटरसिटी ट्रेन का परिचालन हो रहा है। जिसका विस्तार हाल ही में मधुपुर तक किया गया है।

यह इंटरसिटी ट्रेन रांची से सुबह 6.10 बजे खुलती है और गिरिडीह न्यू स्टेशन दोपहर 1 बजकर 10 मिनट पर पहुंचती है। गिरिडीह से रांची के लिए दोपहर 2 बजे यह ट्रेन खुलती है। विपरीत टाइम के कारण इसका फायदा नहीं मिल पा रहा है। टाइमिंग में बदलाव को लेकर लंबे समय से मांग की जा रही है।