Site icon GIRIDIH UPDATES

भक्तों को झुमाने गिरिडीह आ रही हैं, राम आयेंगे, तो अंगना सजाऊंगी फेम गायिका स्वाति मिश्रा

Share This News

राम आयेंगे, तो अंगना सजाऊंगी की… प्रसिद्ध गायिका स्वाति मिश्रा 10 मार्च को गिरिडीह आ रही हैं l
वह यहां बरमसिया सवेरा सिनेमा हॉल के सामने स्थित श्री मृत्युजंय महादेव मंदिर में आयोजित श्री श्री 108 महारुद्र यज्ञ के अवसर पर आयोजित भजन संध्या में समाजसेवी सह भाजपा नेता विनोद सिन्हा के आग्रह पर आ रही हैं l

भजन संध्या में वह भक्तों को भक्ति गीतों से झुमाएंगी l बताते चलें कि बरमसिया स्थित ज्योतिष निकेतन के सुविमल पांडेय के पहल पर नवयुवक संघ बरमसिया प्रांगण में रुद्र महायज्ञ सह शिव परिवार द्वारा 5 मार्च से 9 मार्च तक श्री श्री 108 रुद्र महायज्ञ सह शिव परिवार व हनुमान प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन हो रहा है l

जिसमें 5 मार्च को कलश यात्रा, पंचांग पूजन, मंडप प्रवेश, जलाधिवाश एवं संध्या में शिवपुराण कथा, 6 मार्च को प्रातः पूजन, ननाधिवाश, श्यायाधिवाश, संध्या आरती एवं शिव पुराण कथा, 7 मार्च को प्रातः पूजन , देव स्नान, प्राण प्रतिष्ठा , शिव पुराण कथा, 8 मार्च को प्रातः पूजन, संध्या आरती, शिवरात्रि महोत्सव एवं 9 मार्च को प्रातः पूजन, हवन, पूर्णाहुति, ब्रह्मभोज के बाद भंडारा का आयोजन किया जाना है l

साथ ही इसके अगले दिन 10 मार्च को मंदिर प्रांगण में भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा l जिसमें भाग लेने प्रसिद्ध गायिका स्वाति मिश्रा गिरिडीह आ रही हैं l

Exit mobile version