Site icon GIRIDIH UPDATES

श्री कबीर ज्ञान मंदिर में हुआ भव्य कार्यक्रम का आयोजन

Share This News

गिरिडीह। श्री कबीर ज्ञान मंदिर में माघ शुक्ल तृतीया के अवसर पर सोमवार को सद्गुरु विवेक साहब निर्माण महोत्सव का आयोजन किया गया. इस अवसर पर शगुन और निर्गुण की संगम स्थल गुरु गोविंद धाम का स्थापना दिवस भी मनाया गया.

समारोह के अवसर पर सुबह 8 बजे से हजारों की संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचे और अपने आराध्य की पावन समाधि में पूजन वंदन किया गया. मौके पर हजारों की संख्या में गिरिडीह समेत अलग अलग प्रांतों के श्रद्धालु ने पंक्तिबद्ध होकर पूजन वंदन किया.

पूजन वंदन के बाद हिंदुत्व हमारी शान प्रभावी एकांकी का मंचन किया गया. एकांकी के मंचन से सनातन धर्म की महानता का संदेश दिया गया. इस कार्यक्रम के माध्यम से सनातन धर्म की विशेषता और नारी सम्मान के महत्व को दर्शाया गया.

कार्यक्रम में मर्यादा पुरषोत्तम भगवान श्री राम, महाराज छत्रपति शिवाजी, महाराज छत्रसाल के आदर्श और दूसरी ओर मुगल शासक अलाउद्दीन खिलजी की बर्बरता के दृश्यों को दर्शाया गया.

मौके पर गुरु की महत्व का दिग्दर्शन करने वाली भावुक्तियां पर नन्हे मुन्ने बच्चियों के द्वारा भाव नृत्य की प्रस्तुति की गई. इस अवसर पर सद्गुरु मां ज्ञान द्वारा रचित गीता ज्ञान दर्पण के सप्तम खंड का विमोचन कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी द्वारा किया गया.

Exit mobile version