Site icon GIRIDIH UPDATES

झाड़ियों में फेंकी हुई मिली नवजात बच्ची, दो नाबालिग छात्राओं ने उठाकर पुलिस को सौपा, हुई सम्मानित

Share This News

गिरिडीह जिले के बेंगाबाद में शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है यहां झाड़ियों में एक नवजात बच्ची फेंकी हुई मिली। शनिवार की दोपहर उधर से गुजर रहीं दो स्कूली छात्राओं नीलम कुमारी और लक्ष्मी कुमारी की नजर झाड़ी में कपड़ों में लिपटी नवजात पर पड़ी तो दोनो उसे उठाकर घर ले गईं।

सूचना पाकर पुलिस इंस्पेक्टर ममता कुमारी और थाना प्रभारी प्रशांत कुमार मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली। पुलिस ने फिलहाल, नवजात को चाइल्ड वेलफेयर कमेटी गिरिडीह के पास भेज दिया है।

इधर नवजात को झाड़ी से उठाकर लाने वाली दोनों छात्राओं नीलम कुमारी और लक्ष्मी कुमारी को इंस्पेक्टर ममता कुमारी व हरिला पंचायत के मुखिया सुधीर रजवार ने उपहार देकर सम्मानित किया। दोनों छात्राओं के इस कार्य की पूरे इलाके में सराहना हो रही है।

Exit mobile version