क्राइम गिरिडीह झारखण्ड

गिरिडीह: माँ ने अपनी ही दुधमुंहे बच्ची को बेचा, एक लाख में किया था सौदा, बच्चे की माँ समेत 5 लोग हिरासत में

Share This News

गिरिडीह मुफस्सिल थाना पुलिस ने दूधमुंहे बच्चे को एक लाख में बेचे जाने का खुलासा किया है। हालांकि पुलिस अभी इस मामले में कुछ नहीं बता रही है। दूधमुंहे बच्चे को धनबाद जिले के कतरास थाना क्षेत्र के पंचगड़ी निवासी बिरेंद्र झा के घर से बरामद किया गया है। मामले में पुलिस ने बिरेंद्र झा एवं बच्चे की मां समेत पांच लोगों को हिरासत में ले लिया है।

मामले में मुफस्सिल थाना में बाल संरक्षण इकाई द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी जा रही है।
पता चला कि बच्चे का जन्म 17 अक्टूबर 2023 को हुआ है। बच्चे को एक लाख रूपये में कतरास के बिरेंद्र झा के पास बेचा गया है।

बच्चे की खरीद-बिक्री में बच्चे की मां गुड़िया देवी, बच्चे को गोद लेने वाले बिरेंद्र झा, सहिया गुड़िया देवी एवं चंद्रवती देवी समेत कुल आठ लोग शामिल है। पुलिस ने कतरास से बच्चे को बरामद कर लिया। वहीं बिरेंद्र झा को हिरासत में लेकर गिरिडीह ले आयी।

 

दूसरे तरफ बच्चे की मां समेत अन्य चार लोगों को भी पुलिस ने मामले में हिरासत में ले लिया। शनिवार को मुफस्सिल पुलिस ने बच्चे को जिला बाल संरक्षण इकाई के समक्ष प्रस्तुत किया। इसके बाद बच्चे को बाल संरक्षण केंद्र देवघर भेज दिया गया।