गिरिडीह झारखण्ड

गिरिडीह एनएमओपीएस की टीम ने पेंशन पुनर बहाली दिवस को एक उत्सव के रूप में मनाया

Share This News

गिरिडीह एनएमओपीएस की टीम ने शुक्रवार को सर जेसी बोस गर्ल्स हाई स्कूल सभागार में पेंशन पुनर बहाली दिवस को एक उत्सव के रूप में मनाया।

इस मौके पर पुरानी पेंशन बहाली के 1 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में सरकारी कर्मचारियों के बीच अजीब सा उत्साह और खुशी का संचार देखने को मिला।इस उत्सव में जिले के वैसे कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, जिन्हें 1 सितंबर 2022 के झारखंड सरकार के पुरानी पेंशन बहाली के पश्चात सीधे-सीधे लाभ पहुंचा है ।उल्लेखनीय है की सरकार ने नई पेंशन योजना से सेवानिवृत कर्मचारियों के लिए भी पुरानी पेंशन का प्रावधान किया है जो काबिले तारीफ है।

निश्चित रूप से सरकारी कर्मचारियों के लिए सरकार की तरफ से इससे बड़ा तोहफा कुछ हो नहीं सकता।
आज इस अवसर पर पुरानी पेंशन रेस्टोरेशन डे का केक काटकर और दिया जलाकर भव्य तरीके से मनाया । Nmops झारोटेफ प्रांतीय पदाधिकारी से लेकर जिला पदाधिकारी सभी संगठनों के वरीय पदाधिकारी ने सामूहिक रूप से दीया जलाकर और केक काटकर खुशी का इजहार किया। उसके बाद एक दूसरे को केक खिलाया।बताया गया कि जी तोड़ मेहनत की बदौलत प्राप्त हुई पुरानी पेंशन बहाली की खुशी में खूब लड्डू और मिठाई बांटी गई।

मौके पर जिला संयोजक मुन्ना प्रसाद कुशवाहा ने कहा कि कर्मचारियों के लिए इतनी बड़ी सौगात देकर सरकार ने कर्मचारियों के भरोसे को जीता है और भविष्य की चिंता से मुक्त करते हुए सरकार की तमाम जन उपयोगी और कल्याण की योजनाओं को ईमानदारी पूर्वक धरातल पर उतरने के लिए प्रेरित किया है।

सभी कर्मचारी सरकार को भरोसा दिलाते हैं कि सरकार की तमाम योजनाएं जो जनहित में है राज्यहित में है उसे पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ धरातल पर उतारेंगे।कार्यक्रम में मुख्य रूप से झारखंड राजपत्रित कर्मचारी संघ के प्रांतीय महामंत्री अशोक सिंह नयन, शिक्षक संघ के विनोद राम, सभी संघों के वरीय पदाधिकारी ने इस खुशी में शरीक होकर इन्हे बधाई दी।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रांतीय महिला महासचिव समां प्रवीण, जिला महिला अध्यक्ष प्रियंका माथुर ,जिला संरक्षक घनश्याम गोस्वामी, जिला प्रवक्ता विकास कुमार, जोनल संगठन सचिव इम्तियाज अहमद, अख्तर अंसारी, दयानंद कुमार, जुगल किशोर पंडित, मिथुन राज, राजेश कुमार सिंह, अवधेश कुमार, उप्पल एशियन हेरेंज, इंद्रदेव साहू, राकेश कुमार सिंह, अमरेश कुमार सहित सैकड़ो कर्मचारी इस उत्सव में शरीक हुए।