अगर आपका कोई काम बैंक में पेंडिंग है तो आज जल्दी से निपटा लें, अन्यथा परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। दरअसल, बैंक कल से चार दिनों तक बंद रहेंगे। ऐसे में खाताधारकों को बैंक से संबंधित काम को लेकर इंतजार करना पड़ सकता है। यह बंद बैंक यूनियन द्वारा बुलाया गया है। उन्होंने यह हड़ताल अपनी कुछ मांगें पूरी नहीं होने के कारण की है। हालांकि, इस दौरान ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं जारी रहेंगी।
झारखंड में सरकारी, गैर-सरकारी और ग्रामीण बैंक कल 22 मार्च से लगातार चार दिन बंद रहेंगे। 22 मार्च को चौथा शनिवार होने के कारण बैंक बंद रहेगा, 23 मार्च को रविवार का अवकाश रहेगा, वहीं 24 और 25 मार्च को बैंक कर्मचारी दो दिनों की हड़ताल पर रहेंगे। ऐसे में बैंक से जुड़े आपके जरूरी काम प्रभावित हो सकते हैं। यदि आपको चेक क्लियरेंस, डीडी बनवाना, नया खाता खुलवाना या अन्य कार्य करवाने हैं, तो बैंक बंद होने से पहले निपटा लें। इसके बाद आपको बैंक खुलने तक इंतजार करना पड़ेगा।
बैंक यूनियन के अनुसार सरकार से उनकी कई मांगें लंबित हैं, जिन्हें पूरा नहीं किए जाने के कारण यह हड़ताल की जा रही है। उनकी मांगों में रिजर्व बैंक के अनुसार बैंकों में 5 दिन कार्य सप्ताह लागू करने, सरकारी बैंकों के निजीकरण का विरोध, बैंकों में खाली पड़े पदों को जल्द भरने और सरकार द्वारा बैंकों में अपनी हिस्सेदारी 51% से कम न करने की शर्तें शामिल हैं। इसके साथ ही यूनियन आईडीबीआई बैंक के निजीकरण का भी विरोध कर रही है। इस बंद को 9 बैंक यूनियनों का समर्थन प्राप्त है।
हालांकि, इस दौरान यूपीआई, मोबाइल बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग और एटीएम सेवाएं सामान्य रूप से जारी रहेंगी। लेकिन बैंकिंग कार्यों के लिए ब्रांच जाने वालों को दिक्कत हो सकती है। अगर आपको कोई महत्वपूर्ण बैंक कार्य करना है, तो आज समय रहते निपटा लें, वरना चार दिनों तक इंतजार करना पड़ सकता है।