Site icon GIRIDIH UPDATES

पथराव के बाद पचंबा में तनाव जारी, गिरफ्तारी के विरोध में दुकानें हुई बंद, दोनों पक्ष के लोग पहुंचे थाना

Share This News

बीती रात गिरिडीह के पंचम्बा के हटिया रोड में मामूली बात को लेकर हुए पथराव के बाद एक ओर जहाँ पुलिस और प्रशासन स्थिति को सामान्य करने में जुटी हुई है तो वंही दूसरी ओर दोनों पक्ष के लोग घटना के बाद गिरफ्तारी का विरोध कर रहे है। सुबह से ही दोनों पक्ष के लोग पचम्बा थाना पहुंच कर जमकर हंगामा कर रहे है। वंही पुलिस लगातार लोगों को समझाने का प्रयास कर रही है। इधर गिरफ्तारी के विरोध में एक समुदाय के लोगों के द्वारा पचंबा के सभी दुकानों को बंद कर दिया गया है।

मामले की गम्भीरता को देखते हुए एएसपी हारिश बिन जमां, साइबर डीएसपी संदीप सुमन समदर्शी समेत भारी संख्या में पुलिस बल के जवानों को पचंबा थाना में तैनात कर दिया गया है।

वहीं एएसपी हारिश बिन जमां ने बताया कि पथराव मामले में पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बताया कि मामले को लेकर एफआईआर दर्ज कर सात लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है।

Exit mobile version