बेंगाबाद। बेंगाबाद थाना क्षेत्र से एक मजदूर का शव उसके घर से लगभग एक किलोमीटर दूर खेत में पाया गया. गोइठा चुनने गयी महिलाओं की नज़र शव पर पड़ने के बाद ग्रामीणों को सूचना मिली जिसके बाद मामले की सूचना बेंगाबाद पुलिस को दी गई. मृतक बेंगाबाद थाना क्षेत्र के चितमाडीह पंचायत के तिवारीपहरी गांव का रहने वाला 35 वर्षीय मकबूल अंसारी है.
मृतक का शव तिवारीपहरी और चुंगलो गांव के सिमाना पर खेत में पाया गया है. शव के मुंह से झाग निकलने की बात बताई जा रही है. घटना की सूचना फैलते ही काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई. इधर मौके पर पहुंच कर पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और जांच पड़ताल में जुट गई है.
घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. बताया गया कि मृतक को पुत्र एवं एक पुत्री है. मृतक कलकत्ता में मजदूरी करता था और अपने परिवार का भरण पोषण करता था. दो दिन पूर्व कलकत्ता से उसके गांव लौटने की बात कही जा रही है. शुक्रवार की शाम वह घर से निकला था जिसके बाद वापस नहीं लौटा. शनिवार की दोपहर उसका शव खेत से बरामद हुआ.