Site icon GIRIDIH UPDATES

श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा उत्सव मनाने को लेकर दीया, झंडा समेत अन्य सामग्रियों का वितरण

Share This News

22 जनवरी को श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा उत्सव मनाने को लेकर रौनियार वैश्य समाज के कोषाध्यक्ष सह ओबीसी मोर्चा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य संतोष कुमार गुप्ता के सौजन्य से दिया बाती एवं झंडा समेत अन्य सामग्रियां वितरित की गई.

बताया गया कि 500 वर्षों के इन्तेजार के बाद भगवान श्री राम अपने घर में विराजमान होंगे इस खुशी में संतोष कुमार गुप्ता द्वारा शहरी क्षेत्र के गद्दी मुहल्ला, हरिजन टोला, बस स्टैंड के समीप घर घर जाकर लोगों के बीच दिया, बाती, तेल, माचिस एवं झंडा का 390 पैकेट बनाकर वितरण किया गया.

इस दौरान सामग्रियां पाकर लोगों ने खुशी जाहिर की और इस शुभ कार्य के लिए संतोष गुप्ता को साधुवाद दिया. लोगों ने हर्ष प्रकट करते हुए कहा कि आगामी 22 जनवरी को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर घर घर दिया जला कर दीवाली मनाया जाएगा.

कहा कि लंबे इन्तेजार के बाद सनातन धर्म प्रेमियों के लिए यह पावन अवसर आया है. पूरे देश भर में रामलला का उत्सव मनाया जाएगा. मौके पर विश्व हिंदू परिषद के मुकेश रंजन, संतोष खतरी, गौरव पांडेय, पंकज सिंह, ऋषि गुप्ता, प्रशांत गुप्ता, आशुतोष गुप्ता समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

Exit mobile version