गिरिडीह झारखण्ड

दो साल के मासूम की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, माँ पर लगा हत्या का आरोप

Share This News

बेंगाबाद। जिला के बेंगाबाद थाना क्षेत्र के गोलगो में एक दो वर्षीय मासूम की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हो गई. मासूम की हत्या का आरोप उसकी माँ पर लगा है. आरोप है कि माँ ने ही अपने जिगर के टुकड़े को मौत के घाट उतार दिया है. बेंगाबाद पुलिस द्वारा हत्यारोपी माँ अफसाना खातून को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

मृतक बच्चे आशिक अंसारी के दादा रोजन उर्फ जब्बार अंसारी के आवेदन के आधार पर बेंगाबाद थाना में हत्यारोपी माँ के विरूद्ध केस दर्ज किया गया है. मृतक बच्चे के दादा का आरोप है कि उसकी बहु ने 2 वर्षीय मासूम पोते की गला घोंट कर हत्या कर दी. जबकि हत्यारोपी मां का कहना है कि गलती से यह घटना घटित हुई है.

मृतक के दादा ने बताया कि उनका पुत्र ताजुद्दीन अंसारी मूकबधिर है. उसके दो पुत्र हैं. गुरुवार की रात उनकी बहू छोटे पुत्र आशिक को लेकर अपने कमरे में सोई थी. उनका बेटा ताजुद्दीन कमरे में नहीं था. इसी दौरान बहु ने घटना को अंजाम दिया. देर रात को बहु ने कमरे के दरवाजा खोलकर पति को बुलाया.

जिसके बाद कमरे में बच्चे को मृत पाया गया. परिजनों द्वारा घटना की सूचना बेंगाबाद पुलिस को दी गई. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चे के शव को कब्जे में लिया. साथ ही मौके पर से हत्यारोपी माँ को गिरफ्तार किया गया.