Site icon GIRIDIH UPDATES

गिरिडीह में मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर झामुमो जिला कमेटी ने की बैठक, कार्यक्रम के तैयारी की हुई समीक्षा

Share This News

सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आगामी 4 दिसंबर को गिरिडीह आ रहे हैं। सीएम 5 दिसंबर को झंडा मैदान में आयोजित आपकी योजना आपकी सरकार कार्यक्रम में शामिल होंगे इसकी तैयारी को लेकर आज झामुमो जिला कमेटी ने जिला कार्यालय में एक बैठक का आयोजन किया।

बैठक में मुख्य रूप से गिरिडीह के विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, गांडेय के विधायक डॉ. सरफराज अहमद, पूर्व विधायक जयप्रकाश वर्मा, पूर्व विधायक निजामुद्दीन अंसारी, जिलाध्यक्ष संजय सिंह, महासचिव महालाल सोरेन समेत जिले भर के झामुमो के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए।

बैठक में मुख्य रूप से आगामी 4 दिसंबर और 5 दिसंबर को सीएम के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां की समीक्षा की गई और सभी प्रखंड अध्यक्ष और प्रखंड सचिवों को आगामी 5 दिसंबर को झंडा मैदान में आयोजित होने वाले आपकी योजना आपकी सरकार कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ताओं को लाने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा सीएम के कार्यक्रम के दौरान किस तरह से व्यवस्था रहे इस पर भी मुख्य रूप से चर्चा की गई।

आपको बता दें की मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आगामी 4 दिसंबर को ही गिरिडीह पहुंच जाएंगे, रात्रि विश्राम के बाद 5 दिसंबर को सीएम हेमंत सोरेन झंडा मैदान में आयोजित आपकी योजना आपकी सरकार कार्यक्रम में शामिल होंगे और फिर सीएम गिरिडीह, बोकारो, धनबाद और कोडरमा जिले के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षा बैठक भी करेंगे। जिसे लेकर लेकर झामुमो ने तैयारी काफी तेज कर दी है।

Exit mobile version