Site icon GIRIDIH UPDATES

गिरिडीह डीसी ने कामधेनु पेट्रोल पंप में किया ई-20 पेट्रोल पंप का उद्घाटन

Share This News

गिरिडीह शहर से सटे बेंगाबाद के सोनबाद स्थित कामधेनु पेट्रोल पंप में सोमवार को गिरिडीह के डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने ई-20 पेट्रोल पंप का उद्घाटन किया। यह गिरिडीह जिले का पहला पेट्रोल पंप है ,जहां यह सुविधा उपलब्ध है।

ज्ञात हो कि भारत सरकार ने जीवाश्म ईंधन की खपत को कम करने के लिए बायो फ्यूल को पेट्रोल के साथ मिलाने के लिए इथेनॉल मिश्रित पेट्रोल कार्यक्रम शुरू किया है।

ई-20 में 20 प्रतिशत इथेनॉल और 80 प्रतिशत पेट्रोल मिश्रण को इंगित करता है। ई-20 में संख्या 20 पेट्रोल मिश्रण में इथेनॉल के अनुपात को दर्शाती है। बताया गया कि पारंपरिक पेट्रोल की तुलना में ई-20 ईंधन के कई फायदे हैं, जैसे: यह कार्बन मोनोऑक्साइड, हाइड्रोकार्बन और नाइट्रोजन ऑक्साइड के स्तर को कम करके वाहनों के टेलपाइप उत्सर्जन को कम करता है।

यह इंजन के प्रदर्शन में सुधार करता है और जंग और जमाव को रोक कर रख-रखाव लागत को कम करता है। यह जनवरी 2023 से निर्मित पेट्रोल गाड़ियों के लिए उपयुक्त है। मौके पर डीसी नमन प्रियेश लकङा, बार एसोसिसएशन के अध्यक्ष प्रकाश सहाय, पंप के संचालक प्रमोद कुमार, चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष निर्मल झुनझुनवाला, सीए विकास खेतान के अलावे कई लोग मौजूद थे।

Exit mobile version